इंडी अलायंस में संस्कार, अनुशासन की कमी, जनता एनडीए के साथ: विजय शर्मा

New Delhi, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और एनडीए Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ मैदान में है. दूसरी ओर, इंडी अलायंस में Chief Minister पद के चेहरे को लेकर खींचतान जारी है. इस पर छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जिस गठबंधन में संस्कार और अनुशासन का अभाव हो, वहां खींचतान स्वाभाविक है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, यह खींचतान और बढ़ेगी.

से बातचीत में उन्होंने बिहार चुनाव की तारीखों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के चुनाव की स्थिति स्पष्ट है. सभी Political दलों ने जनता के बीच जाकर अपने विचार रखे हैं. बिहार की प्रबुद्ध जनता ने गहन मंथन के बाद एनडीए को समर्थन देने का मन बना लिया है. मुझे लगता है कि जनता ने अमृत निकालने का फैसला कर लिया है और वह एनडीए की Government के रूप में सामने आएगा. अन्य गठबंधनों में नेतृत्व, विचार और योजनाओं का अभाव है, जबकि एनडीए में यह सब कुछ मौजूद है.

नक्सल संगठनों में हालिया फूट पर उन्होंने कहा कि यह फूट नहीं, बल्कि उनका उचित और समयबद्ध निर्णय है. बस्तर की जनता नक्सलवाद को समाप्त करना चाहती है. वे चाहते हैं कि गांवों तक स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी, बिजली और सड़कें पहुंचें. आईईडी जैसे खतरे खत्म हों. नक्सलवादियों का यह निर्णय जनता की भावनाओं के अनुरूप है. अगर वे इसे समय पर लागू करते हैं, तो यह बहुत सही कदम होगा.

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए केंद्र Government और गृह मंत्री अमित शाह का हमें अभूतपूर्व सहयोग मिला है. जनवरी 2024 में Government बनने के बाद शाह ने नक्सलवाद को खत्म करने का रोडमैप तैयार किया. हमें तकनीकी सहायता, बल, हथियार और गोला-बारूद सहित हर तरह का समर्थन मिला है. Chief Minister विष्णुदेव साय के स्पष्ट निर्देशों के साथ, हम पांच दशकों पुरानी नक्सल समस्या को दो वर्षों में समाप्त करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. संकल्प और सामर्थ्य के साथ केंद्र और राज्य Government ने इसे संभव बनाया है.

Prime Minister Narendra Modi के राजनीति करियर के 25 साल पूरे करने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व असाधारण है. वे विपरीत परिस्थितियों में Chief Minister बने और Gujarat में लगातार भाजपा की Government बनाई. केंद्र में तीसरी बार Prime Minister बनना उनकी असाधारण क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने 2047 तक India को विकसित बनाने का विजन दिया. बुनियादी ढांचे, आर्थिक विकास और सामाजिक पहलुओं में अभूतपूर्व काम हुआ है. उनकी सोच और कार्यशैली असाधारण है. मैं ईश्वर से उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं, ताकि वे देश की सेवा करते रहें.

डीकेएम/डीएससी