कुवैत अग्निकांड : दरभंगा के कालू खान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दरभंगा, 13 जून . कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में 40 भारतीय समेत 49 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस अग्निकांड के बारे में सूचना मिलते ही दरभंगा के नैना घाट गांव में मदीना खातून के घर पर सन्नाटा पसर गया.

दरअसल, इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मदीना खातून का बड़ा बेटा कालू खान भी अग्निकांड का शिकार हो गया है. परिजनों ने बताया कि कालू से बुधवार को आखिरी बार रात 11 बजे के करीब बातचीत हुई थी. उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. दूतावास से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने पासपोर्ट की कॉपी मंगाई. दूतावास के लोगों से बताया कि कालू से संबंधित किसी तरह की जानकारी मिलने पर उन्हें सूचित किया जाएगा.

कालू खान की मां मदीना खातून ने कहा कि दो साल पहले उनका बेटा कुवैत गया था और वहां मॉल में काम करता था. बुधवार रात उससे अंतिम बार बात हुई थी तो उसने कहा था कि घर में बिजली लगवाने के लिए पैसा भेजेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने की पांच तारीख को उसे वापस इंडिया आना था, टिकट भी बना हुआ था. नेपाल में उसकी शादी होनी थी.

कालू खान का एक बड़ा और एक छोटा भाई है. उनकी तीन बहनों में एक की मौत हो गई थी. घर में वह इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. अगस्त 2022 में वह आखिरी बार गांव आया था. 2011 में कालू के पिता इस्लाम की भी मृत्यु हो चुकी है. कालू कुवैत के सुपर मार्केट में सेल्समैन का काम करता है.

पीएसके/एबीएम