लखनऊ, 25 सितंबर . उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने जाली नोटों की तस्करी के प्रकरण में संलिप्त 11वें आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है. मुस्तकीम पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. जाली नोटों के इतर वह अन्य मामलों में भी वांछित था. पुलिस मुठभेड़ में उसके पास से 30 हजार के जाली नोट, 10 हजार भारतीय करेंसी, एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस सहित बाइक बरामद किया गया है. पुलिस इस प्रकरण में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही सलाखों के पीछे भेज चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, जाली नोटों के कारोबार का मास्टरमाइंड समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रफीक उर्फ बबलू के साथ मिलकर मुस्तकीम नोटों को भेजने का काम करता था. जाली नोटों के कारोबार में शामिल होने से पहले वह पशु तस्करी के कारोबार में संलिप्त था. वह बुधवार को पशुओं को बिहार की सीमा पर भेजने ही गया था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अब उससे इस प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जाएगी, ताकि इसमें संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी मुमकिन हो सके. चार थानों तरया सुजान, तमकुही राज,सेवरही,और साइबर थानों की संयुक्त टीम ने मिलकर मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में वह घायल भी हो गया.
कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र के मुताबिक, जाली नोटों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्त मुस्तकीम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग के 10 सदस्य पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.
इसके पास से असलहा भी बरामद किया गया है. यह गिरोह यूपी-बिहार की सीमा में जाली नोटों का कारोबार करता था. इस गिरोह के तार नेपाल से भी जुड़े बताए जा रहे हैं. यह पूरा मामला नेपाल से जुड़ा होने की वजह से बीते दिनों कुशीनगर पुलिस एक्शन मोड में आ गई.
बता दें कि पुलिस ने जाली नोटों के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों के पास से 5.62 लाख के जाली नोट, तमंचे और चार सुतली बम बरामद किए गए थे. इनके पास से लग्जरी गाड़ियां और अन्य सामान भी बरामद किए गए थे.
–
एसएचके/जीकेटी