कुंदरकी की जीत संविधान की जीत है : सीएम योगी

लखनऊ, 16 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को कहा कि कुंदरकी की जीत सनातन की जीत है. यह भारत की वास्तविक जीत है. कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवा, गाजियाबाद, मीरापुर, फूलपुर की जीत भारत के संविधान की जीत है और आप सबको कटघरे में खड़ा करते हैं.

सीएम योगी ने पूछा कि विपक्ष आखिर मानता किसे है? एक तरफ विपक्ष ने सर्वे के बारे में माननीय उच्चतम न्यायालय की बात का स्वागत किया. दूसरी तरफ माननीय उच्चतम न्यायालय बार-बार समान नागरिक कानून को लागू करने की बात कहता है. भारत अकेला देश है, जहां बहुसंख्यक समाज अपने लिए विशेष अधिकार की नहीं, बल्कि समान नागरिक कानून की मांग कर रहा है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश ने समान नागरिक कानून की वकालत की तो विपक्ष ने उनके खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग का नोटिस दे दिया, जो आपके दोहरे चरित्र को प्रदर्शित करता है.

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा सर्वे पर रोक लगाने और बुलडोजर की कार्रवाई पर दी गई गाइडलाइन का यह लोग स्वागत कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है, जिसने बुलडोजर की कार्रवाई को अक्षरशः सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार अंजाम दिया है. सपा और कांग्रेस के लोग माननीय न्यायाधीश के खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग का नोटिस देकर सच का मुंह जबरदस्ती बंद करना चाहते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि राज्यसभा के सभापति (उपराष्ट्रपति) के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव नोटिस इसलिए दी गई, क्योंकि उन्होंने सदन के सकुशल संचालन के लिए सभी पक्षों से कहा था. सभापति व चेयरपर्सन के रूप में उनकी यही जिम्मेदारी है, लेकिन किसान पुत्र कैसे इतनी बड़ी कुर्सी पर पहुंच गया, यह इन लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है. चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया गया यानी यह लोग संवैधानिक संस्थाओं से गन पॉइंट पर अपनी बातों को मनवाना चाहते हैं. यह चरित्र स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. हमें संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना होगा और इसे मजबूत बनाना होगा.

उन्होंने कहा कि न्यायहित, समाजहित, राष्ट्रहित व भविष्य हित में शासन-प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन करना चाहिए. बहराइच और संभल की घटना में प्रशासन की कार्रवाई न्यायसंगत तरीके से बढ़ रही है. संभल की घटना में ज्यूडिशियल कमीशन गठित किया गया है. इसके सदस्य लगातार विजिट कर रहे हैं. लोगों के बयान लेंगे, सबकी बात सुनेंगे और सच को सामने लेकर आएंगे, लेकिन आपके अनावश्यक पत्थरबाजी, अवैध असलहे से फायर करने से वहां शांति बहाल नहीं होने वाली है.

एसके/