बिना ट्रेनर बनाई बॉडी, एमएमए भी सीखी, कुछ इस तरह कुणाल शर्मा ने ‘मकाम’ के लिए की तैयारी

मुंबई, 17 मई . बॉलीवुड एक्टर कुणाल शर्मा अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मकाम’ में विक्रम रानवाल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मेहनत करनी पड़ी है.

फिल्म की शूटिंग कोलकाता, मुंबई, पुणे और हैदराबाद में की गई. कुणाल लगभग हर शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा रहे.

उन्होंने कहा, ”मैं विक्रम रानवाल का किरदार निभा रहा हूं, जिसे अंडरग्राउंड फाइटिंग सर्किट में ‘किंग ऑफ द रिंग’ के नाम से जाना जाता है. जब मुझे इस किरदार के बारे में पता चला, तो मैं बहुत खुश हुआ… लेकिन थोड़ा डर भी लगा. इस किरदार के लिए बड़ी और मजबूत बॉडी चाहिए थी. लेकिन, मेरे पास ज्यादा समय और पैसे नहीं थे, इसलिए पर्सनल ट्रेनर रखना मुश्किल था.”

उन्होंने आगे कहा, ”ऐसे में मेरे इंजीनियरिंग दिमाग ने बहुत मदद की. मैंने खुद ही फिटनेस ट्रेनर और न्यूट्रिशन का कोर्स किया. मैं थ्योरी पढ़ता और फिर उसे अपने शरीर पर आजमाता था.”

कुणाल ने खुद से सीखकर, बिना किसी ट्रेनर के अपनी बॉडी बनाई. उन्होंने पढ़ाई और मेहनत दोनों का इस्तेमाल किया और खुद को किरदार के रूप में ढाला.

उन्होंने कहा, ”मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, विक्रम के अंदर की दुनिया को समझना, उसके जज्बात, सोच और दर्द को महसूस करना. मैं असल में एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाइटर नहीं हूं और फिल्म के क्लाइमेक्स में 10-12 मिनट लंबी रिंग फाइट है.”

कुणाल ने कहा कि एमएमए को पूरी तरह सीखने का वक्त नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने शरीर की मुद्रा, खड़े होने का तरीका और दुनियाभर की फिल्मों में दिखाए गए एमएमए को ध्यान से देखा और सीखा. इसमें उन्होंने टीम की भी मदद ली. लेकिन, ये सब करते हुए उनके शरीर पर काफी असर पड़ा, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी.

एक्टर ने कहा, ”मुझे चोटें आईं, कुछ हड्डियां भी टूट गईं और क्लाइमेक्स की फाइट के बाद मुझे ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते लगे. लेकिन, जब फिल्म का ट्रेलर आया और लोगों ने मेरी तारीफ करनी शुरू की, तो सारा दर्द गायब हो गया.”

कुणाल ने ‘हवाई फाइव-0’, ‘प्रिजन ब्रेक’ जैसी फिल्मों और शोज में काम किया है. उन्होंने ‘द किड्स आर ऑल राइट’ नाम की फिल्म में भी काम किया है, जिसे लीसा चोलोडेंको ने डायरेक्ट किया था. इसमें एक समलैंगिक कपल को दो बच्चों की परवरिश करते हुए दिखाया गया है.

पीके/एबीएम