महाराष्ट्र के लोगों के दिल में जो बात थी वही बात कुणाल कामरा ने वीडियो में कही है : हर्षवर्धन सपकाल

मुंबई, 24 मार्च . महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, शिवसैनिकों ने उनके स्टूडियो पर तोड़फोड़ की.

इस मामले पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि ये खुलेआम गुंडागर्दी है. सरकार में शामिल पार्टी (शिवसेना) को ही सरकार पर भरोसा नहीं है. इनको गृहमंत्रालय पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने कानून को हाथ में लिया है. स्टुडियो कुणाल कामरा का नहीं था. फिर भी उसे नुकसान पहुंचाया गया है. मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछना चाहता हूं कि नागपुर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा था कि दंगाइयों की संपत्ति से नुकसान की भरपाई करेंगे. जिस तरह से शिवसैनिकों ने यहां स्टूडियो में तोड़फोड़ की. कई लाख का नुकसान पहुंचाया. उनके घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई कब होगी.

एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुणाल कामरा ने किसी का नाम नही लिया. यह तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहानी जैसी है. अभिव्यक्ति की आजादी है. लेकिन, यहां बोलने पर हमला किया गया. स्टूडियो को निशाना बनाया गया. मैं समझता हूं कि एकनाथ शिंदे को लेकर महाराष्ट्र के लोगों के मन में जो बात थी, वहीं कुणाल कामरा ने कही. हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि आलोचना नहीं होती. जिस तरह से शिवसैनिकों ने बर्ताव किया. मुझे लगता है कि इन्हें पीएम मोदी पर विश्वास नहीं है.

शिवसेना के कुछ नेताओं द्वारा कुणाल कामरा को पीटने वाले बयान पर कांग्रेस चीफ ने कहा कि वर्तमान की राज्य सरकार महाराष्ट्र काे तालिबान बनाने पर तुली हुई है.

नागपुर हिंसा में मुख्य आरोपी फहीम के घर पर बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार खुद की इज्जत बचाने के लिए ये सब कर रही है. दंगा भड़काने के लिए राज्य सरकार के मंत्री नितेश राणे भी जिम्मेदार हैं, क्या सरकार उनके घर पर भी बुलडोजर चलाएगी.

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट फाइल किए जाने पर उन्होंने कहा कि बेवजह के मुद्दों पर चर्चा की बजाय, जो मूल मुद्दे हैं उन पर चर्चा होनी चाहिए.

डीकेएम/