कुणाल कामरा ने वीडियो में गाली भी दी, जरूरत हुई तो कानूनी कार्रवाई करेंगे : मनीषा कायंदे

मुंबई, 25 मार्च . स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के मामले में शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने दावा किया है कि उन्होंने वीडियो में गाली भी दी है और यदि जरूरत पड़ी तो पार्टी उनके खिलाफ कानूनी रास्ते भी अपनाएगी.

कुणाल कामरा ने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उनके खिलाफ टिप्पणी की थी. इस वीडियो के बाद से शिवसैनिक भड़क गए हैं. कॉमेडियन के स्टूडियो पर तोड़फोड़ भी की गई. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह माफी मांगकर मामले को शांत करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बयान के अनुसार, कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह पुलिस की पूछताछ में सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए से कहा, “हम इस मामले को हरसंभव तरीके से आगे ले जाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम इसे कानूनी रूप से करेंगे. जिस भी तरीके की जरूरत होगी, हम आगे बढ़ेंगे क्योंकि संविधान किसी को भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं देता है. आप कुणाल कामरा का वीडियो ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि उन्होंने गाली भी दी है. क्या संविधान हमें यह ताकत देता है कि हम कॉमेडी की आड़ में किसी को भी गाली दें? मैं समझती हूं कि कुणाल कामरा के पीछे कुछ लोग हैं, जिसके इशारे पर वह यह सब कर रहा है. सोमवार को वे सभी लोग एक्सपोज हो चुके हैं.”

नवरात्र पर मीट की दुकानें बंद करने की भाजपा विधायक रवि नेगी की मांग पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी-अपनी सोच होती है. जरूरी नहीं है कि सभी इस बारे में बात करें. हम सभी लोग एक साथ रहते हैं. हमारे देश में जहां विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं, हम एक-दूसरे के त्योहारों और परंपराओं का सम्मान करते हैं. मुझे नहीं लगता है कि इस तरह की मांग को महाराष्ट्र में लागू करना चाहिए क्योंकि इससे झगड़े बढ़ेंगे. हम सभी को एक-दूसरे के त्योहार का सम्मान करना चाहिए.

डीकेएम/एकेजे