नई दिल्ली, 2 अप्रैल . अभिनेता कुमुद मिश्रा ने कल्ट म्यूजिकल ‘रॉकस्टार’ में काम करने का अनुभव न्यूज एजेंसी से साझा किया. उन्होंने माना कि निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली और रणबीर कपूर बेहतरीन इंसान है.
उन्होंने बताया कि इम्तियाज अली और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ साल साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकस्टार’ में काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा. अपने अनुभव को साझा करते हुए कुमुद मिश्रा ने कहा, “शानदार अनुभव था. रणबीर बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और इम्तियाज एक अद्भुत निर्देशक हैं.”
फिल्म में कुमुद मिश्रा के किरदार का नाम ‘खटाना भाई’ रहता है, जो रणबीर के भरोसेमंद, मैनेजर और उनके गॉडफादर रहते हैं. यह भूमिका एनएसडी स्नातक अभिनेता के करियर में बड़ा बदलाव लेकर आई. करियर ग्राफ बढ़ा. मंझे हुए कलाकार के तौर पर कुमुद मिश्रा की पहचान बनी. ‘रॉकस्टार’ के बाद कई अभिनय के प्रस्ताव मिलने लगे. उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ काम किए.
मिश्रा, अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ‘एयरलिफ्ट’, ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘सूर्यवंशी’ में और सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आए.
मिश्रा ‘रॉकस्टार’ के बाद इम्तियाज अली के साथ बायोपिक फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में एक खास भूमिका में नजर आए. उन्होंने कहा, “पिछले साल उन्होंने ‘चमकीला’ बनाई थी, जो एक बेहतरीन फिल्म है. इम्तियाज ने मुझे ‘डॉक्टर अरोड़ा’ नामक एक वेब सीरीज में भी कास्ट किया, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया था.”
इसके साथ ही मिश्रा ने कहा कि टेक्नोलॉजी के युग में भी कला खत्म नहीं हो सकती. जब तक आपके पास कहने के लिए कहानी है, तब तक कला प्रासंगिक बनी रहेगी.
इसके साथ ही अभिनेता ने यह भी कहा कि वह अपने काम में आलोचना का स्वागत करते हैं, क्योंकि इससे उन्हें अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, “यह आपके पेशे का हिस्सा है. आलोचनाओं का भी स्वागत है, क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार अच्छा काम करें. आपको आलोचना को स्वीकार करना होगा.”
अभिनेता कड़ी मेहनत में विश्वास रखते हैं और उनका मानना है कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता. उन्होंने कहा, “आपको पता होना चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं, क्यों करना चाहते हैं. फोकस होना चाहिए. सफलता और असफलता दोनों ही चीजें एक दूसरे से जुड़ी हैं. आप खुद को समझिए कि जिस काम में लगे हैं, वह काम करना चाहते हैं या नहीं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं लोगों को अपनी तारीफ करवाने के लिए ड्रामा नहीं करता, बल्कि खुद को एक्सप्लोर करने के लिए करता हूं.”
–
एमटी/केआर