मंच साझा करना जरूरी नहीं, सच्चे मन से काम करने की जरूरत : कुमारी शैलजा

करनाल, 20 फरवरी . हरियाणा निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को उस वक्त जोरदार झटका लगा, जब हिसार और करनाल से आधा दर्जन नेता भाजपा में शामिल हो गए. कांग्रेस से लगातार उनके नेताओं का मोह भंग हो रहा है और वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा गुरुवार को सिरसा पहुंचीं.

कांग्रेस सांसद ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, यह उनके विवेक पर निर्भर करता है क्योंकि जो भी कांग्रेस में रहता है, उसे पार्टी की ओर से सम्मान मिलता है. पार्टी छोड़ने के कुछ और भी कारण हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “हरियाणा में निकाय चुनाव हैं, मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहूंगी कि कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करें.”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मंच साझा करने पर उन्होंने कहा कि मंच की कोई बात नहीं है. सभी सच्चे मन से काम करें.

दीपक बाबरिया पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी ने देखा कि हम जीती हुई बाजी हार गए. अब हम पुरानी बातों में नहीं जाना चाहते हैं. हमें नए प्रभारी मिले हैं जो काफी अनुभवी हैं. उनके साथ मिलकर कांग्रेस को आगे ले जाने का काम करेंगे.

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदलने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. इस पर “मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी”.

रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बधाई देती हूं. वह हरियाणा से हैं. उन्होंने अपनी मेहनत को साबित किया है. महिला होने के नाते खुशी भी होती है कि भाजपा ने दिल्ली में सीएम एक महिला को बनाया है. हमारी ओर से उन्हें शुभकामनाएं हैं. दिल्ली की जनता को जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा करने का वक्त अब शुरू हो गया है.”

डीकेएम/एकेजे