बेंगलुरु, 23 अक्टूबर . कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और जद (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी के बीच जुबानी जंग जारी है.
पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुये कि जद (एस) सरकार गिरने का कारण सिद्दारमैया भी हैं, मौजूदा सीएम ने सोमवार को कहा कि यह नाच न जाने आंगन टेढ़ा वाली बात है. वह व्यर्थ आरोप लगा रहे हैं.
सिद्दारमैया बेंगलुरु में टाउन हॉल के पास कित्तूर रानी चेन्नम्मा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
विजयादशमी के अवसर पर उन्होंने कहा कि वह मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के साथ मैसूर में आयोजित चामुंडेश्वरी देवी की शोभा यात्रा, नंदी कंबा पूजा और अन्य उत्सवों में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री के ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने पर कुमारस्वामी की आलोचना के जवाब में उन्होंने कहा कि वह खेल का समर्थन करने के लिए गये थे. उन्होंने पूछा कि वह मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वेस्टएंड होटल में क्यों ठहरे थे. कुमारस्वामी ने आरोप लगाया था कि सिद्दारमैया और कैबिनेट सहयोगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने के लिए वहां गए थे.
बंगला खाली नहीं करने संबंधी टिप्पणियों का जवाब देते हुए सिद्दारमैया ने कहा, पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा अंत तक वहीं टिके रहे. उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं मंत्री जॉर्ज के रूप में वहां रह रहा था, जिन्हें बंगला आवंटित किया गया था, मुझे वहां रहने दें. कावेरी मुख्यमंत्री के लिए निर्दिष्ट आवास नहीं है.”
–
एकेजे