कुलदीप तेवतिया ने जजपा से दिया इस्तीफा, भाजपा का दामन थामा

फरीदाबाद, 20 अप्रैल . चुनावी समर में जननायक जनता पार्टी (जजपा) को एक के बाद एक करारा झटका लग रहा है. अब, पार्टी के हलका अध्यक्ष और 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके कुलदीप तेवतिया ने अपने समर्थकों के साथ जजपा से इस्तीफा दे दिया.

जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर ने कुलदीप को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. कुलदीप फरीदाबाद विधानसभा के हलका अध्यक्ष थे.

इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर सबको यकीन है. यही वजह है कि पार्टी में लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है.

कुलदीप तेवतिया ने कहा कि पहले वह भाजपा में ही थे, लेकिन, बाद में वह कुछ दिनों के लिए जजपा में चले गए. अब फिर वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे.

एकेएस/एबीएम