बरनाला (पंजाब), 26 फरवरी . लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. ‘आप’ के इस फैसले पर पंजाब की सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने सीधे तौर पर ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह ढिल्लों ने बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब राज्यसभा से पंजाब की राजनीति में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के लोग उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे. केजरीवाल लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर पंजाब में मुख्यमंत्री बन सकते हैं. लेकिन, इन लोगों के द्वारा कराए गए सर्वे में इन्हें पार्टी की बिल्कुल खराब रिपोर्ट मिली है. इसलिए, केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा जाना चाहते हैं.
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अरविंद केजरीवाल संजीव अरोड़ा की जगह पर राज्यसभा जाएंगे. पंजाब की आम आदमी पार्टी की इकाई भी इस बात पर जोर दे रही है कि विपक्ष बेवजह अफवाह फैला रहा है. लेकिन, विपक्ष का दावा है कि केजरीवाल ने राज्यसभा जाने के लिए संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है. ‘आप’ नेता संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम सीट से टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लुधियाना पश्चिम उपचुनाव लड़ने के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए आम आदमी पार्टी के नेतृत्व के प्रति विनम्र और आभारी हूं. अपने गृहनगर से गहराई से जुड़े होने के नाते, मैं समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हूं.”
संजीव अरोड़ा वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य हैं. वह अप्रैल 2022 में राज्यसभा सांसद बने थे. उनकी गिनती लुधियाना के बड़े व्यवसायियों में होती है.
–
डीकेएम/एकेजे