मदर्स डे की तैयारी कर रहीं कुब्रा सैत, मां संग शेयर किया खास वीडियो

मुंबई, 8 मई . ‘सुल्तान’, ‘गली बॉय’, ‘फर्जी’, ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘द ट्रायल’ जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत मदर्स डे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी मां यास्मीन सैत के साथ एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें मां-बेटी का अनोखा रिश्ता साफ नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि वह इस दिन को जिंदगी भर याद रखेंगी.

कुब्रा सैत ने अपने खास पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में वह और उनकी मां एक-दूसरे का मेकअप करती दिख रही हैं. वीडियो की शुरुआत उनकी मां की आवाज से होती है, जिसमें वह कहती हैं कि जन्म के समय उनका नाम सफूरा था. इसके बाद कुब्रा अपनी मां का मेकअप करती हैं, और उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं कि वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनकी मां मेकअप आर्टिस्ट बनकर कुब्रा के चेहरे पर ब्लश लगाती नजर आती हैं. दोनों के बीच मजेदार और प्यार भरा समय फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो को शेयर करते हुए सैत ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “इस बार मदर्स डे कुछ अलग है… क्योंकि मम्मा मुंबई में हैं… और हां!!! हमने कुछ क्रिएटिव, मस्ती भरा और रोमांचक काम किया है. यह बहुत मजेदार अनुभव रहा. लव यू मम्मा, थैंक यू.”

मदर्स डे हर साल मई के दूसरे हफ्ते के रविवार को मनाया जाता है. इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा.

मदर्स डे से पहले भाग्यश्री भी इंस्टाग्राम पर पुराने पलों को शेयर कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों, बेटे अभिमन्यु और बेटी अवंतिका के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस ने अवंतिका को गोद में उठाया हुआ था, जबकि अभिमन्यु बाइक पर बैठे दिख रहे थे.

इस फोटो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा- “मदर्स डे से एक हफ्ते पहले! मेरे बच्चे मेरी पूरी दुनिया हैं और उनके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं.”

पीके/केआर