हरियाणा : छात्रा आत्महत्या मामले में कृष्णलाल पंवार ने कांग्रेस विधायक को बर्खास्त करने की मांग की

भिवानी, 1 जनवरी . हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू स्थित कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के कॉलेज में दलित छात्रा की आत्महत्या को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने फरटिया को बर्खास्त करने की मांग की है.

कृष्ण लाल पंवार ने लोहारू में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी से विधायक को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि अगर जांच में कांग्रेस विधायक दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज होगा. भाजपा सरकार कोई फैक्ट नहीं छुपाएगी और लड़की को हर हाल में न्याय दिलाएगी.

कृष्णलाल पंवार ने दावा किया कि पैसे के अभाव में छात्रा ने कांग्रेस विधायक राजवीर से गुहार लगाई थी. लेकिन उसकी नहीं सुनी गई और पैसे के लिए छात्रा को प्रताड़ित करने के चलते यह आत्महत्या की घटना हुई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि छात्रा के पिता की विधायक से फोन पर बातचीत ऑन रिकॉर्ड है. इस मामले में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला भाजपा पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को तुरंत कांग्रेस विधायक राजवीर फरटिया को पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, वह इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा. अगर कांग्रेस विधायक जांच में दोषी मिलते हैं तो उनका भी नाम एफआईआर में होगा और उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस मामले में कोई फैक्ट नहीं छुपा रही है और वह लड़की को न्याय दिलाएगी.

एकेएस/एकेजे