Patna, 19 जून . बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने नीतीश Government पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि Government जनता के लिए काम नहीं कर रही है, बल्कि कुछ पूंजीपतियों, मंत्रियों, अफसरों और ठेकेदारों के परिवारों के लिए काम कर रही है.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावरु ने कहा कि जनता को इस Government को हटाकर उनके हित में काम करने वाली Government लानी चाहिए. वह इंडिया गठबंधन की Government होगी.
Patna में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि हमारा गठबंधन इस साल होने वाले चुनाव की तैयारी मजबूती के साथ और मिल-जुलकर कर रहा है.
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हम लोगों ने यह फैसला किया है कि हम सभी 243 सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी को खुद का प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन बहुत बढ़िया तरीके से मिल-जुलकर, तालमेल के साथ लड़ने जा रहा है. Chief Minister के चेहरे को लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा कि Chief Minister का चेहरा हमारे माइंड में फाइनल होगा.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों का गठबंधन पूरी तरह तैयारी में जुटा है. इस गठबंधन के घटक दलों की कई बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक Chief Minister के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.
हालांकि, समन्वय समिति और उसकी उपसमितियों का गठन कर लिया गया है. समन्वय समिति का प्रमुख राजद के नेता तेजस्वी यादव को बनाया गया है. कांग्रेस इस चुनाव में अपनी खोई जमीन की तलाश में जुटी है. कांग्रेस के नेता भी हाल के महीनों में बिहार का कई बार दौरा कर चुके हैं.
–
एमएनपी/डीएससी