इंदौर में कोविड-19 से 52 वर्षीय महिला की मौत

Bhopal , जून 12 . Madhya Pradesh में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ही 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

इंदौर से 150 किमी दूर रतलाम की रहने वाली महिला को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 8 जून को इंदौर के मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच उसकी कोविड जांच भी करवाई गई थी. दो दिन बाद Wednesday को मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव थी. इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करवाया गया था. एमआरटीबी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने Thursday को बताया कि 11 जून को उसकी मौत हो गई है.

अस्पताल प्रशासन ने यह भी पुष्टि की कि मरीज टीबी और उच्च रक्तचाप समेत कई बीमारियों से पीड़ित थी, जिसके कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. बताया जा रहा है कि Madhya Pradesh में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की यह तीसरी मौत है और सबसे जरूरी बात यह है कि ये सभी महिलाएं हैं. इनमें से दो की मौत इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल में हुई, जिसमें Wednesday को हुई नई मौत भी शामिल है, जबकि एक की मौत शहर के अरबिंदो अस्पताल में हुई.

इससे पहले, खरगोन की एक 44 वर्षीय महिला, जिसने एमटीएच अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन आठ दिन बाद ही उसकी मृत्यु हो गई. इससे पहले, इंदौर की एक 74 वर्षीय महिला, जो कोविड-19 पॉजिटिव थी, अरबिंदो अस्पताल में किडनी फेल होने का इलाज कराने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी. इंदौर में Wednesday को कोविड-19 के 12 नए मरीज सामने आए, जिससे Madhya Pradesh में इस साल कुल मामले 82 हो गए.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 के 7,154 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य संबंधी सलाह जारी की जा रही है, खास तौर पर बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले मरीजों के लिए. इसके अलावा, केंद्र ने नागरिकों से सतर्क रहने और निवारक उपायों का पालन करने तथा जांच बढ़ाने का आग्रह किया है.

एनएस/एएस