कोविड-19: भारत में कई हफ्ते बाद एक्टिव केस घटे, पिछले 24 घंटे में एक मौत

New Delhi, 13 जून . India के लिए कोविड-19 संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. कई दिनों के बाद देश में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में नए कोविड केस के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है. हालांकि केरल में एक 82 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 जून को कोविड संक्रमण को लेकर नए आंकड़े जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोविड के कुल एक्टिव केस 7131 हो चुके हैं. इसके पहले 12 जून को कुल मामले 7154 दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से कोविड के एक्टिव मामलों में 23 की गिरावट आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के कुल 200 नए मामले दर्ज हुए, जबकि 223 एक्टिव केस घटे. इससे अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7131 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोविड से ठीक होने वालों की संख्या 1420 रही है.

राज्यवार आंकड़ों में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 77 केस Gujarat में दर्ज हुए. उसके बाद Rajasthan में 32, उत्तर प्रदेश में 24, आंध्र प्रदेश, Madhya Pradesh और Maharashtra में 14-14, असम में 7, Haryana और Jharkhand में 5-5, पुडुचेरी में 4, लद्दाख में 3 और Odisha में एक मामला सामने आया.

हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. नए वैरिएंट के बाद अब तक 78 मौतें दर्ज की गईं. केरल में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति के मरने का मामला आया. इससे पहले Wednesday को 3 लोगों ने जान गंवाई, जिनमें Maharashtra में 2, Madhya Pradesh और पश्चिम बंगाल में 1-1 मरीज की मौत हुई. Maharashtra में सबसे ज्यादा 21 मौतें दर्ज हैं, जबकि केरल में नए वैरिएंट से 20 लोग मरे हैं.

डीसीएच/केआर