कोलकाता, 10 जुलाई . कोलकाता में इस सप्ताह प्रतिदिन बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल से Thursday को निम्न दबाव क्षेत्र झारखंड की ओर जाने की वजह से कम हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन, मजबूत मानसूनी प्रवाह के कारण गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी.
उत्त्तर बंगाल में Sunday से Thursday तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक Monday को दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना है.
अलीपुर के मौसम विभाग के प्रादेशिक निदेशक सोमनाथ दत्ता ने बताया कि अंततः निम्न दबाव क्षेत्र झारखंड की ओर निकल चुका है. इसका केंद्र दक्षिण झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में है. मानसूनी अक्षरेखा अलीगढ़, डालटनगंज होते हुए दीघा से दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है.
सोमनाथ दत्ता ने बताया कि दक्षिण बंगाल में Thursday को भारी बारिश की संभावना नहीं है. पूर्व-पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. Friday और Saturday को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन इसकी तीव्रता और प्रसार कम रहेगा. Sunday को गरज-चमक के साथ बारिश की मात्रा थोड़ी बढ़ेगी. Monday को पुरुलिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
वहीं,Tuesday को भी दक्षिण बंगाल में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बिखरी बारिश की संभावना है. नदिया, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम जिलों में बारिश की संभावना अधिक है. Wednesday को दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
इसके अलावा,उत्तर बंगाल में Thursday को गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होगी, लेकिन इसकी तीव्रता और प्रसार पहले से काफी कम रहेगा. मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना अधिक है. Friday और Saturday यानी 11 और 12 जुलाई को उत्तर बंगाल में गरज-चमक के साथ बारिश की तीव्रता थोड़ी घटेगी. कुछ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम गरज-चमक वाली बारिश की संभावना है. Sunday यानी 13 जुलाई को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. Monday और Tuesday यानी 14 और 15 जुलाई को जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. उत्तर बंगाल के ऊपरी पांच जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
–
एएसएच/जीकेटी