कोलकाता, 22 अगस्त . कोलकाता वासियों के लिए Friday का दिन ऐतिहासिक रहा. शहर में मेट्रो सेवा के तीन नए सेक्शन की शुरुआत हुई, जिससे लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. कुल 14 किलोमीटर लंबे इस विस्तार से अब उन इलाकों में भी मेट्रो पहुंचेगी, जहां सड़क मार्ग से सफर करने में पहले 45 मिनट से 1 घंटे तक का वक्त लग जाता था.
ईडीपीआर के अधिकारी दिलीप कुमार ने से जानकारी देते हुए बताया, “कोलकाता में आज तीन मेट्रो सेक्शन की शुरुआत हुई है, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी. इन सेक्शनों के जरिए रोज़ाना लगभग 9 लाख लोग यात्रा कर सकेंगे. मेट्रो स्टेशनों को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है और इनमें कोलकाता की स्थानीय कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी.”
इस शुभ अवसर पर जय हिंद मेट्रो स्टेशन को फूलों की मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया. हर तरफ रंग-बिरंगे फूल, लाइटिंग और पारंपरिक सजावट ने माहौल को उत्सवमय बना दिया.
Prime Minister Narendra Modi के आगमन से पहले सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए. स्टेशन के अंदर जाने वाले हर व्यक्ति की तीन से चार स्तर पर जांच की गई. जिनके पास पहले से पास और आधार कार्ड थे, उन्हें ही स्टेशन के भीतर जाने की अनुमति दी गई.
Prime Minister की सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी गई. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड की टीमों ने मेट्रो स्टेशन के अंदर और बाहर गहन जांच की. सभी अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक और कलाकारों को भी सख्त सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश मिला.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. स्कूली बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया क्योंकि उन्हें पहली बार Prime Minister Narendra Modi से मिलने और उनके साथ मेट्रो में यात्रा करने का अवसर मिला.
हाथों में तिरंगा लहराते हुए बच्चों ने कहा, “हमने पीएम मोदी को अब तक टीवी पर देखा है, लेकिन आज हमें उन्हें पास से देखने और शायद बात करने का भी मौका मिलेगा. यह हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है.”
एक छात्रा ने कहा, “Prime Minister मोदी सिर्फ India के ही नहीं, पूरी दुनिया के टॉप लीडर हैं. उन्होंने कोलकाता को नई मेट्रो दी, नई शिक्षा नीति लाई, देश को आत्मनिर्भर बना रहे हैं और हम बच्चों को भी समय-समय पर ‘परीक्षा पर चर्चा’ के माध्यम से मार्गदर्शन देते हैं. उनके साथ मेट्रो में यात्रा करना सपना था, जो आज पूरा हो रहा है.”
Prime Minister Narendra Modi के इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ ही कोलकाता में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार अब तेजी से हो रहा है.
–
वीकेयू/डीएससी