New Delhi/कोलकाता, 28 जून . कोलकाता में लॉ छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जांच कमेटी बनाई है. छात्रा के साथ कॉलेज में कथित तौर पर तीन युवकों ने गैंगरेप किया था, जिसमें एक आरोपी टीएमसी की छात्र इकाई का सदस्य बताया जाता है. Friday को गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद भाजपा लगातार पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी को घेर रही है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की निंदा की. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है. इसी बीच पार्टी ने 4 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है, जो कोलकाता में घटनास्थल का दौरा करेगी.
भाजपा की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 4 सदस्यीय जांच कमेटी में पूर्व Union Minister सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, Lok Sabha सांसद बिप्लब देव और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं. प्रेस नोट के मुताबिक, जांच कमेटी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी.
इस मामले पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई भयावह घटना से पूरा देश दुखी है. आश्चर्य की बात है कि पश्चिम बंगाल किस दिशा में जा रहा है. यह दुखद है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ इस तरह के जघन्य अपराध बार-बार सामने आ रहे हैं. एक ऐसा राज्य जहां एक महिला Chief Minister हैं, वहां महिलाओं के साथ इतनी क्रूरता क्यों है?”
संबित पात्रा ने कहा, “पीड़िता के बयान से पता चलता है कि यह राज्य प्रायोजित क्रूरता प्रतीत होती है. ऐसा कहने का कारण यह है कि कथित तौर पर कॉलेज यूनियन इसमें शामिल है. मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा कथित तौर पर टीएमसी की छात्र शाखा का सचिव रहा है. वह उसी कॉलेज का छात्र है, कानून की पढ़ाई कर रहा है और साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी के छात्र संगठन से भी जुड़ा हुआ है.”
Chief Minister ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए संबित पात्रा ने कहा, “बंगाल में जो हो रहा है, उसको लेकर हम सब बहुत पीड़ा में हैं. बंगाल में महिलाओं के साथ इस प्रकार के क्रूर व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए.”
–
डीसीएच/एबीएम