कोलकाता, 26 अगस्त . पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने Tuesday को ‘सबूज साथी’ योजना के 11वें चरण की शुरुआत की. इस खास मौके पर उन्होंने घोषणा की कि राज्य Government इस चरण में राज्यभर के कक्षा 9 में पढ़ने वाले 12.5 लाख छात्रों को मुफ्त साइकिल देगी.
इस योजना के लिए Government की तरफ से 525 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है.
Chief Minister ने बताया कि इस चरण की शुरुआत पुरबा बर्धमान जिले में आयोजित एक Governmentी सेवा वितरण कार्यक्रम से की गई है. आज के दिन ही पूरे राज्य में 50,000 से भी ज्यादा साइकिल का वितरण किया जा रहा है. बाकी सभी साइकिल भी जल्द ही छात्रों तक पहुंचा दी जाएंगी.
गौरतलब है कि ‘सबूज साथी’ योजना की शुरुआत 2015-16 में हुई थी. अब तक के पिछले 10 चरणों में राज्य Government 1.38 करोड़ से ज्यादा साइकिल वितरित कर चुकी है. इन चरणों पर Government ने लगभग 4,730 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
Chief Minister ममता बनर्जी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस योजना को ‘विश्व-विजयी परियोजना’ कहा. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मेरे छात्रों को इस योजना से बहुत फायदा हुआ है. अब उन्हें स्कूल आने-जाने में ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. वे साइकिल से आसानी से स्कूल जा सकते हैं. इससे छात्रों का स्कूल ड्रॉपआउट रेट भी काफी घटा है.”
उन्होंने यह भी बताया कि ‘सबूज साथी’ योजना पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है.
Chief Minister ने राज्य के सभी छात्रों और पश्चिम बंगाल की जनता को इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी और विश्वास जताया कि यह योजना आगे भी छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी.
बता दें कि यह योजना पहली बार राज्य के वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में घोषित की गई थी.
सीएम ममता ने इस योजना को ‘सबूज साथी’ नाम दिया था. अक्टूबर 2015 में पश्चिम मेदिनीपुर से इस योजना की शुरुआत हुई थी.
–
वीकेयू/एबीएम