राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री, जानिए क्या हुई बात?

New Delhi, 13 अगस्त . India दौरे पर आए सिंगापुर के उप Prime Minister और व्यापार एवं उद्योग मंत्री गन किम योंग ने Wednesday को President द्रौपदी मुर्मू से President भवन में मुलाकात की. India और सिंगापुर के बीच तीसरी मंत्रीस्तरीय बैठक (भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय राउंड टेबल सम्मेलन – आईएसएमआर) का आयोजन दिल्ली में हुआ.

President मुर्मू ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व की अनिश्चित परिस्थितियों के बावजूद India और सिंगापुर की व्यापक रणनीतिक साझेदारी मजबूत होती जा रही है.

उन्होंने इस साल की शुरुआत में सिंगापुर के President थरमन शनमुगरत्नम की India यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह दौरा भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर हुआ था और इससे दोनों देशों के बीच संबंध और गहरे हुए हैं.

President ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंगापुर द्वारा आतंकवाद के खिलाफ लिए गए सख्त रुख की सराहना की. उन्होंने कहा कि सिंगापुर का यह रुख India के लिए एक मजबूत समर्थन है. सिंगापुर India की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’, ‘महासागर विजन’ और ‘इंडो-पैसिफिक रणनीति’ में एक महत्वपूर्ण साझेदार है. दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, संस्कृति, शिक्षा और लोगों के आपसी संबंधों में मजबूत सहयोग बना हुआ है.

उन्होंने यह भी कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि अब भारत-सिंगापुर साझेदारी नई और उभरती हुई दिशाओं में भी आगे बढ़ रही है, जिसमें कौशल विकास, ग्रीन इकोनॉमी और फिनटेक शामिल हैं.

President ने कहा कि आईएसएमआर जैसे उच्च स्तरीय संवाद दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान कर रहे हैं. आने वाले वर्षों में India और सिंगापुर के बीच यह मजबूत साझेदारी और भी व्यापक और गहरी होगी.

भारतीय President की आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया, “सिंगापुर के उप-Prime Minister और व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री गान किम योंग के नेतृत्व में सिंगापुर के एक मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने President भवन में President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह प्रतिनिधिमंडल भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय राउंड टेबल सम्मेलन की तीसरी बैठक के लिए दिल्ली में है.”

वीकेयू/एबीएम