मुंबई और दिल्ली की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

मुंबई, 7 अप्रैल . आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत की तलाश में मुंबई इंडियंस रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और उन्हें जीत की सख्त जरूरत है. मुंबई अभी तक सीजन में जीत का अपना खाता नहीं खोल पाई है, जबकि दिल्ली ने अपने चार मैचों में से सिर्फ एक जीत हासिल की है.

आईपीएल हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 15 दिल्ली ने जीते, जबकि 18 में मुंबई को जीत मिली.

मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 3 बजे होगा.

पिच रिपोर्ट: वानखेड़े की पिच आमतौर पर गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है. उम्मीद है कि फैंस को एक रोमांचक और हाई स्कोरिंग मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

टीमें:

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), पीयूष चावला, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमरा, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा , नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, विष्णु विनोद, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, मोहम्मद नबी, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र , प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, यश ढुल, कुलदीप यादव, रिकी भुई, झे रिचर्डसन, शाई होप, ललित यादव, विक्की ओस्टवाल व स्वास्तिक चिकारा.

एएमजे/