जनता के लिए खुला दिल्ली विधानसभा परिसर, जानें कैसे मिलेगी एंट्री

New Delhi, 14 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली विधानसभा परिसर को आम जनता के लिए खोलने का ऐलान किया गया है. Thursday और Friday (14 और 15 अगस्त 2025) को जनता के लिए खोल दिया गया है. शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक लोग इस 115 साल पुराने ऐतिहासिक भवन का दीदार कर सकते हैं.

शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक लोग इस 115 साल पुराने ऐतिहासिक भवन का दीदार कर सकते हैं. प्रवेश के लिए किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं होगी. प्रवेश के समय पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. दोनों दिन शाम 5 बजे से प्रवेश शुरू होगा. सरकार के इस कदम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है. सोच यही है कि लोग राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि में सार्थक योगदान दे सकें.

इस दौरान लोग परिसर के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों को करीब से देख सकेंगे. देशभक्ति का उत्साह बढ़ाने के लिए बीएसएफ बैंड का लाइव प्रदर्शन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रहेंगे.

इसके साथ ही विशेष लाइटिंग से सजा विधानसभा परिसर आगंतुकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देगा. स्वतंत्रता दिवस की भावना के प्रति जागरूक बनाते हुए यह लोगों को राजधानी के गौरवशाली इतिहास से भी जोड़ेगा.

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के अनुसार, इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, मंत्री, विधायक और अन्य खास मेहमान शामिल होंगे. दिल्ली के लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह को देख सकेंगे, ऐतिहासिक विधानसभा भवन की सुंदरता का अनुभव कर सकेंगे और इसके वास्तुशिल्प व दिल्ली की लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसकी अहम भूमिका को समझ सकेंगे.

इसकी आधिकारिक जानकारी दिल्ली सरकार ने Tuesday को एक बयान जारी कर दी थी. बताया था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 और 15 अगस्त को दिल्ली विधानसभा परिसर आम जनता के लिए खुला रहेगा.

पीएसके/केआर