नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी उत्साहित हैं. आम आदमी पार्टी से लेकर भाजपा और कांग्रेस तक अपनी तरफ से जीत के दावे कर रहे हैं. भाजपा का दावा है कि इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा, तो वहीं आम आदमी पार्टी भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रही है.
दिल्ली में कुल 13 हॉट सीटें हैं, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा अपने चरम पर है. इसकी वजह यह है कि इन सीटों पर कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.
कालकाजी विधानसभा सीट से इस बार आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक अलका लांबा को उतारा है. भाजपा ने यहां से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है.
जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को यहां से टिकट दिया है. भाजपा से तरविंदर सिंह मारवाह चुनावी मैदान में हैं और कांग्रेस से फरहद सूरी हैं.
करावल नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी, भाजपा के कपिल मिश्रा और कांग्रेस के प्रमोद कुमार मिश्रा मैदान में हैं.
बिजवासन विधानसभा सीट से आप के सुरेंद्र भारद्वाज मैदान में हैं, वहीं आप से भाजपा में आए कैलाश गहलोत पर भाजपा ने अपना भरोसा दिखाया है.
रोहिणी विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल मैदान में हैं, वहीं भाजपा ने विजेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा है.
शकूर बस्ती विधानसभा सीट से सतेंद्र जैन आप के उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने इस सीट पर करनैल सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं. भाजपा ने मनीष चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने आरिबा खान को प्रत्याशी बनाया है, वह पार्षद हैं.
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर इस बार सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी ने यहां से अवध ओझा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. जबकि इससे पहले यहां से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते रहे हैं. वहीं, भाजपा से रविंदर सिंह नेगी यहां से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस से अनिल कुमार हैं.
बल्लीमारान विधानसभा सीट से दिल्ली सरकार में मौजूदा कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से हारून यूसुफ चुनावी मैदान में हैं. हारून यूसुफ भी दिल्ली सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं.
बाबरपुर विधानसभा सीट से आप के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय चुनाव मैदान में हैं. गोपाल राय पिछले 10 साल से केजरीवाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं.
वजीरपुर विधानसभा सीट से आप ने अपने मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने रागिनी नायक को और भाजपा ने पूनम शर्मा को मैदान में उतारा है.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार चौथी बार ग्रेटर कैलाश सीट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने भाजपा से शिखा राय और कांग्रेस से गरवित सिंघवी चुनाव लड़ रहे हैं.
–
एसएचके/केआर