केएल राहुल बुधवार के अभ्यास मैच के बाद लखनऊ पहुंचेंगे: लैंगर

नई दिल्ली, 20 मार्च . आईपीएल 2024 के आगाज से पहले केएल राहुल अपनी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ शामिल होने के लिए उड़ान में देरी के कारण बुधवार को अभ्यास मैच के बाद लखनऊ के साथ जुड़ेंगे. टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ”राहुल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, जिससे टी20 विश्व कप के लिए भी वो अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें.”

दाहिने क्वाड्रिसेप्स में चोट से उबर रहे केएल राहुल लंबे ब्रेक के बाद कमबैक करने के लिए पूरी तरह फिट हैं. वह जनवरी में हैदराबाद टेस्ट के बाद पूरी भारत-इंग्लैंड श्रृंखला से चूक गए.

जून में पुरुष टी20 विश्व कप में भारत की टीम में जगह बनाने पर नजर रखते हुए, राहुल के लखनऊ के लिए या तो बल्लेबाजी की शुरुआत करने या मध्य क्रम में खेलने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

“केएल राहुल को बुधवार शाम को अभ्यास मैच खेलना था लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण वो इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. वह संभवत: दिन का मैच शुरू होने के बाद पहुंचेंगे.”

लैंगर ने फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित एक वर्चुअल मीडिया इंटरेक्शन में कहा, “हर कोई उसे देखने के लिए उत्सुक है और हम जानते हैं कि उसने सभी रिटर्न टू प्ले प्रोटोकॉल को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की है. वह अभ्यास करता है और मैदान पर खूब पसीना बहाता है. उम्मीद है कि वह पूरी तरह तैयार हैं और कप्तान का हमारे साथ होना अच्छा होगा.”

एएमजे/आरआर