केएल राहुल उपलब्ध नहीं, दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

विशाखापत्तनम, 24 मार्च . शीर्ष क्रम के बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं जबकि दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

दिल्ली सीजन की शुरुआत नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में करने वाली है, वहीं उनका कोचिंग दल भी नया है. हेमंग बदानी मुख्य कोच, वेणुगोपाल राव क्रिकेट ओपरेशन्स के हेड और मुनाफ पटेल गेंदबाजी कोच हैं जबकि मैथ्यू मोट सहायक कोच हैं.

वहीं एलएसजी के पास ऋषभ पंत के रूप में नए कप्तान हैं जो पिछले सीजन तक दिल्ली के खेमे का ही हिस्सा थे. आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी से पहले पंत को रिटेन नहीं किया गया और उन्हें नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपए में खरीद लिया.

पिछले सीजन दिल्ली और लखनऊ दोनों ही प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थीं. दिल्ली अंक तालिका में छठे जबकि लखनऊ सातवें पायदान पर रही थी.

दिल्ली के कप्तान अक्षर ने टॉस के बाद कहा, “मुझे ऐसा लगा कि दूसरी पारी में ओस का प्रभाव पड़ सकता है. (पंत के बारे में) उसे भी मेरे बारे में कुछ पता है और मैं भी उसके कुछ-कुछ ट्रिक्स जानता हूं. मैं इस मैच के लिए काफी उत्साहित हूं. कप्तानी मेरे लिए एक बड़ा चैंलेंज है. दिल्ली के साथ मैं तीन साल से लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हूं. मैं अपनी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करूंगा. हमारी टीम में तीन पेसर और तीन स्पिनर हैं.

पंत ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. हालांकि यह विकेट काफी अच्छी है. बल्लेबाजी करने में कोई समस्या नहीं है. दिल्ली के साथ काफी इमोशन्स जुड़े हैं. लेकिन मैं चाहूंगा कि मैं लखनऊ के लिए अपना पूरा योगदान दूं. आज विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मारक्रम, पूरन, मिलर और मार्श हमारी टीम में हैं.”

टीमें :

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI): एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी , ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई.

इम्पैक्ट सब विकल्प : एम सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह, राजवर्धन हांगरगेकर

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग XI): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.

इम्पैक्ट सब विकल्प : करूण नायर, आशुतोष शर्मा, फरेरा, टी विजय, दर्शन नालकंडे

आरआर/