केकेआर और आरसीबी के मैच में हो सकती है बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कोलकाता, 21 मार्च . शनिवार को आईपीएल 2025 सीजन ओपनर में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश का असर पड़ सकता है.

भारतीय मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है. विभाग ने बताया कि शनिवार तक हल्की या मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

कोलकाता में सीजन ओपनर से पहले रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते केकेआर का एक इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच सिर्फ एक पारी के बाद ही बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. हालांकि बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने के बावजूद दोनों टीमों ने अपने प्रैक्टिस सेशन पूरे किए.

हालांकि सबसे बड़ी चिंता 22 मार्च को होने वाले सीजन के पहले मैच को लेकर है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (मैच की पूर्व संध्या) और शनिवार को सबसे अधिक बारिश होने की संभावना है.

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला शाम 7 बजे टॉस और 7:30 बजे शुरू होने के लिए निर्धारित है. आईपीएल के लीग चरण के मैचों में एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलता है, जिसका मतलब है कि यदि मैच देरी से शुरू होता है, तो पांच ओवर प्रति पारी का खेल रात 12 बजे तक पूरा किया जाना चाहिए. यदि मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा.

इस मुकाबले के बाद केकेआर 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा, जबकि आरसीबी 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेलेगा.

मैच से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी, अगर मैच से कुछ घंटे पहले बारिश हो तो इस कार्यक्रम पर भी प्रभाव पड़ सकता है.

आरआर/