पटना, 29 दिसंबर . पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का कार्डियक अरेस्ट की वजह से रविवार सुबह निधन हो गया. आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शोक जताया है.
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि आचार्य किशोर कुणाल का देहांत हम सब के लिए दुखदायी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. किशोर कुणाल केवल एक प्रशासनिक अधिकारी नहीं थे, बल्कि सामाजिक तौर पर वह सक्रिय थे. एक आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी एक छाप छोड़ी थी. उसके बाद उन्होंने आध्यात्मिक जीवन में भी ऊंचाइयां हासिल की.
उन्होंने कहा कि पटना का महावीर मंदिर लोगों के लिए आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है. मंदिरों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक जागरण का काम किया. उनकी ओर से शुरू किए गए सामाजिक प्रकल्प के काम समाज के लिए उदाहरण हैं. वह बहुआयामी और विलक्षण प्रवृति के धनी व्यक्ति थे. उनके हमारे बीच न रहने से एक खालीपन पैदा हुआ है. ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.
किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और मंदिर के विकास में उनकी भूमिका अहम रही. उनके निधन से सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया. वह बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर न्यास के सचिव के रूप में कार्यरत थे. उनकी सेवा और योगदान से समाज में महत्वपूर्ण बदलाव आए.
–
एकेएस/एकेजे