नोएडा, 12 फरवरी . किसान आंदोलन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बने स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई को मंगलवार के लिए ऑनलाइन कर दिया है.
पिछले दिनों हुए किसान आंदोलन में जब स्कूल बसें बच्चों को छोड़ने उनके घर के लिए निकली थी तो करीब तीन से चार घंटे की देरी हुई थी. इससे परिजन काफी परेशान हुए थे. यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई थी. स्कूलों ने बच्चों और परिजनों की परेशानी कम करने के लिए सोमवार को सभी पेरेंट्स को एक मैसेज भेजा. उसके मुताबिक बच्चों की पढ़ाई मंगलवार को घर से ही ऑनलाइन होगी.
एहतियात के तौर पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया है. मंगलवार सुबह बैरिकेड लगाकर रास्ते में चेकिंग की जाएगी. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके मुताबिक भारी यातायात दबाव को देखते हुए अलग-अलग मार्ग भी वाहन चालकों के लिए निर्धारित कर दिए गए हैं.
–
पीकेटी/एबीएम