चेन्नई, 4 अगस्त . अभिनेत्री कीर्ति सुरेश अपनी बचपन की दोस्त मनीषा को याद करके भावुक हो गईं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, एक दोस्त को खोने का खालीपन कभी नहीं भर सकता.
बता दें कि कीर्ति सुरेश ने अपनी दोस्त को लेकर भावुक पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था, “पिछले कुछ हफ्ते बहुत मुश्किल रहे हैं. यह विश्वास करना मुश्किल है कि मेरी बचपन की दोस्त इतनी जल्दी चली गई.”
“21 साल की उम्र में उसे ब्रेन ट्यूमर हुआ था. उसने लगभग आठ साल तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी. मैंने कभी किसी में इतनी हिम्मत नहीं देखी, जब उसने पिछले नवंबर में अपनी तीसरी सर्जरी कराई थी. उस सर्जरी के बाद मेरी उसके साथ बातचीत हुई, जिसमें वह रोई और बोली कि वह और दर्द सहन नहीं कर सकती. मैंने उसके सामने अपने जज्बात को दबाए रखा, लेकिन जैसे ही मैं बाहर निकली, मैंने अपने चश्मे और मास्क पहन लिए और पूरे अस्पताल के कॉरिडोर में रोती रही.”
“मैं उस आखिरी बार का जिक्र भी नहीं करना चाहती जब मैंने उसे बेहोशी की हालत में देखा था. मैं बार-बार खुद से यही सवाल करती रही कि ऐसा क्यों हुआ… एक इतनी यंग लड़की के साथ, जिसने अभी अपनी जिंदगी की शुरुआत भी नहीं की थी, जिसने अभी अच्छे से दुनिया नहीं देखी थी, और जिसके बहुत सारे सपने अधूरे रह गए. मुझे आज तक इसका जवाब नहीं मिला. उसका ट्यूमर इतना गंभीर था कि वह जल्दी भी जा सकती थी, लेकिन उसने अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रखी.”
बता दें कि कीर्ति सुरेश ने तमिल के साथ-साथ तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है. फिल्म ‘महानती’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इस फिल्म में उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस सावित्री का किरदार निभाया था.
–
पीके/केआर