नई दिल्ली, 3 दिसंबर . टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने केंद्र पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र द्वारा बंगाल को जानबूझकर बदनाम और परेशान किया जा रहा है.
राज्य को पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और सीएम ममता बनर्जी अकेले ही यह लड़ाई लड़ रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बड़ा कोई नेता नहीं है. उन्हें इंडिया ब्लॉक का नेता होना चाहिए. आने वाले समय में वह प्रधानमंत्री भी बनेंगी.
कीर्ति आजाद ने कहा कि जहां पर भाजपा की सरकार नहीं है और जितने भी राज्य विपक्षी हैं खासतौर पर बंगाल के साथ अन्याय हो रहा है. बंगाल में भाजपा की दाल नहीं गलती है. इसलिए यहां पर अन्याय और अत्याचार करते हैं. आवास योजना के पैसे हमारी सरकार ने दिए हैं. बुजुर्ग पेंशन के पैसे हमारे लोग दे रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से बंगाल के लिए बहुत सारी योजनाएं आनी चाहिए. लेकिन नहीं आ रही हैं.
उन्होंने आगे कहा, “जीएसटी का पैसा 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपये साल 2021 से नहीं दिया गया है. यह पैसा केंद्र का नहीं है, यह हमारे हक का पैसा है जो हमें मिलना चाहिए. विपक्ष की जितनी भी सरकारें हैं, उन्हें यह जानबूझकर पैसा नहीं देते हैं. लड़ना है तो सामने से लड़ो. लेकिन यह लोग पीछे से लड़ते हैं. 1925 में आरएसएस की स्थापना हुई. हिन्दू धर्म तो हजारों साल पहले का है.”
उन्होंने आगे कहा है कि डीएपी खाद रबी फसल (आलू, चावल) के लिए बहुत जरूरी है. इस खाद की कमी है. प्राइवेट कंपनियां नहीं मंगा रही हैं. क्योंकि उन्हें डीएपी खाद के लिए ज्यादा पैसा लग रहा है. सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
बता दें कि नवंबर माह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ग्रामीण आवास योजना के लिए केंद्र द्वारा तीन साल से पैसा नहीं दिया गया है.
–
डीकेएम/एएस