New Delhi, 30 सितंबर . India ने Pakistan के खिलाफ Sunday को Dubai में एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला अपने नाम किया. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर Union Minister किरेन रिजिजू ने Pakistanी टीम पर तंज कसा है.
किरेन रिजिजू ने Monday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें एक तरफ बुमराह की गेंद पर हारिस रऊफ क्लीन बोल्ड होते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह प्लेन क्रैश वाला एक्शन करते नजर आए. इस तस्वीर के कैप्शन में किरेन रिजिजू ने बुमराह को बधाई देते हुए लिखा था, “Pakistan को हारना ही था और India हमेशा चैंपियन रहेगा.”
Tuesday को इसे री-पोस्ट करते हुए किरेन रिजिजू ने लिखा, “मैच टीवी पर लाइव था, अन्यथा Pakistan कहता कि उन्होंने मैच जीत लिया!”
उल्लेखनीय है कि India और Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से पुरस्कार प्राप्त करने की इच्छा जताई थी, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
जब नकवी मंच पर आए, तो भारतीय टीम ने उनके हाथों पुरस्कार लेने से साफ तौर पर मना कर दिया. कुछ देर बाद एशिया कप ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया. टीम इंडिया ट्रॉफी लिए बगैर ही मैदान से बाहर लौटी.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विरुद्ध बताया है. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि एशिया कप ट्रॉफी और मेडल बहुत जल्द भारतीय खिलाड़ियों को दिए जाएंगे.
टीम इंडिया ने Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में Pakistan को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में Pakistanी टीम को 19.1 ओवरों में 146 रन पर समेटने के बाद India ने 19.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया.
–
आरएसजी/एएस