
New Delhi, 7 सितंबर . देश में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बाद अब इंडिया ब्लॉक ने भी अपने सांसदों के लिए प्रस्तावित डिनर रद्द कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर Monday को विपक्षी सांसदों के लिए आयोजित होने वाला डिनर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
इससे पहले Prime Minister Narendra Modi और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बाढ़ संकट को देखते हुए अपने सांसदों के लिए आयोजित डिनर कार्यक्रमों को स्थगित किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से डिनर पार्टी रद्द किए जाने को लेकर Union Minister किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने इस संबंध में कहा, “हम एक संवेदनशील समय से गुजर रहे हैं. पंजाब और उत्तर India के कई राज्यों में बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हैं और भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में डिनर पार्टी का आयोजन उचित नहीं है, इसलिए Prime Minister मोदी ने एनडीए सांसदों के लिए और जेपी नड्डा ने BJP MPों के लिए प्रस्तावित डिनर रद्द कर दिए हैं.”
उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय इस तरह के आयोजन संवेदनशीलता के खिलाफ हैं.
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने उपPresident चुनाव से पहले दिल्ली में अपने सांसदों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें सभी सांसदों ने हिस्सा लिया. इस कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी की रणनीति को मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए सांसदों को तैयार करना है.
किरेन रिजिजू ने इस बारे में कहा, “हमारी कार्यशाला में Prime Minister मोदी शुरू से अंत तक मौजूद रहे. भाजपा की संस्कृति में कोई औपचारिकता नहीं है. हमारे नेता और कार्यकर्ता एक समान हैं. कोई निश्चित बैठने की व्यवस्था नहीं होती. Prime Minister मोदी भी कभी आखिरी सीट पर बैठ जाते हैं. यही हमारा संस्कार और संस्कृति है.”
उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister मोदी का मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण है. उनकी सलाह के आधार पर हम आगे की रणनीति तय करते हैं.”
–
एकेएस/डीकेपी
