New Delhi, 6 अक्टूबर . केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर तारीफ की और इसे दुनिया का अनूठा सामाजिक संगठन बताया.
उन्होंने कहा कि आरएसएस के प्रचारक अपना पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित करते हैं. मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि वे आरएसएस को समझें और इसकी शक्ति को पहचानें. जब लोग इस संगठन को अपनाएंगे, तो India निश्चित रूप से वैश्विक महाशक्ति बन जाएगा.
किरेन रिजिजू ने कहा, “जब मैंने आरएसएस को करीब से जाना, तो मुझे लगा कि देशसेवा के लिए इससे बेहतर कोई संगठन नहीं है. जो लोग इसे नहीं जानते, उन्हें इसकी वास्तविकता समझनी चाहिए.”
किरेन रिजिजू ने से बातचीत में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भारतीय सेना Pakistan के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करती है, तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सबसे पहले सेना पर ही हमला बोलते हैं.
उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा, “जब Pakistan झूठ बोलता है, तो हमारी सेना उसका जवाब देती है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस और वामपंथी हमारी सेना को निशाना बनाते हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है?”
किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस Government का विरोध करते-करते अब देश का विरोध करने लगी है. जो लोग सेना के खिलाफ हैं और Pakistan की भाषा बोलते हैं, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी और उनके लिए सत्ता में आना एक सपना बनकर रह जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग India में नेपाल और बांग्लादेश जैसे विद्रोह भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जेन-जी पर दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि India की युवा पीढ़ी समझदार है और उसने राहुल गांधी को तीन बार खारिज किया है.
किरेन रिजिजू ने कहा, “हमारी जेन-जी परिवारवाद के खिलाफ है और Prime Minister Narendra Modi के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश को लूटा, लेकिन अब युवा पीढ़ी इसके खिलाफ है.”
उन्होंने मोदी Government की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की प्रशंसा की और कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार करता है, तो Prime Minister उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखा देंगे.
किरेन रिजिजू ने जोर देकर कहा कि जेनरेशन-जेड का आक्रोश कांग्रेस की नीतियों और परिवारवादी सोच के खिलाफ है. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे देशहित में मोदी Government के साथ मजबूती से खड़े रहें.
–
एकेएस/एएस