किरेन रिजिजू ने हिमाचल के केलांग में 26.75 करोड़ की सीवरेज योजना का किया शिलान्यास

लाहौल-स्पीति, 29 जून . Himachal Pradesh में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने Sunday को Prime Minister जन कल्याण कार्यक्रम के तहत 26.75 करोड़ रुपए की केलांग सीवरेज योजना की आधारशिला रखी. इस योजना के तहत केंद्र 90 प्रतिशत और राज्य Government 10 प्रतिशत खर्च वहन करेगी. इससे केलांग और बिलिंग गांवों के करीब 9,600 लोग लाभान्वित होंगे.

केलांग में जनसभा को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि सीवरेज योजना निर्माण से क्षेत्र में स्वच्छता और जनस्वास्थ्य की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा. यह योजना केंद्र Government के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और राज्य Government के संयुक्त प्रयासों से संभव हो रही है, जो लाहुल-स्पीति जैसे दुर्गम क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने चार दिनों के प्रवास में शिमला, कल्पा से लेकर केलांग तक दौरा किया. उन्होंने कहा कि देश में लाहौल-स्पीति जिले को अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय द्वारा सबसे अधिक धनराशि दी गई है. मंत्रालय की ओर से जिले के लिए 200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने अपने चार दिवसीय दौरे में 167 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.

उन्होंने कहा कि जनजातीय जिलों का दौरा विशेष रहा जिसमें स्थानीय लोगों से मिलने का अवसर मिला. इस दौरान कई प्रमुख गोम्पा और बौद्ध मठों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर मिले. उन्होंने कहा कि ऐसे प्राचीन मठों और प्रमुख गोम्पाओं के जीर्णोद्धार के लिए बुद्धिस्ट डेवलपमेंट प्लान बनाकर सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि गोम्पा और बौद्ध मठों द्वारा जो भी आवेदन आएंगे, उन्हें धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी.

Union Minister ने कहा कि अटल टनल के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों की समस्याएं पहले से कम हुई हैं. विकास की दृष्टि से लाहौल-स्पीति को आगे ले जाना दोनों Governmentों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि एक्सट्रीम बॉर्डर एरिया क्षेत्र के लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम चलाया है. इस योजना में ऐसे गांव में सड़क, स्कूल, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

Union Minister ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में लाभार्थियों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि राज्य Government के सहयोग से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम ने राज्य Government के अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम से समझौता किया है. इस योजना में लोगों को सस्ते लोन उपलब्ध कराकर अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार अवसर उपलब्ध हो रहे हैं .

इससे पहले लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने Union Minister का केलांग पहुंचने पर स्वागत किया और केलांग के लिए सीवरेज योजना के शिलान्यास पर केंद्र और राज्य Government का आभार प्रकट किया. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू का केलांग के लिए Prime Minister जन कल्याण कार्यक्रम में 90:10 के वित्तीय अनुपात में करोड़ों रुपए की योजना स्वीकार करने के लिए आभार प्रकट किया.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी Union Minister, किरेन रिजिजू का प्रदेश के जनजातीय जिलों का दौरा करने के लिए आभार जताया.

एएसएच/एकेजे