New Delhi, 19 सितंबर . New Delhi नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से आयोजित ‘विकसित India के रंग, कला के संग’ कार्यक्रम में Friday को Chief Minister रेखा गुप्ता, Union Minister किरेन रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए. BJP MP मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर किरेन रिजिजू ने एनडीएमसी के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि दृश्य वास्तव में अद्भुत है, क्योंकि हजारों की संख्या में बच्चे पेंटिंग कर रहे हैं.
Union Minister किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह कार्यक्रम इतना भव्य और विशाल होगा. एनडीएमसी की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम बिल्कुल सही समय पर किया गया है. हम सब विकसित India का गीत गा रहे हैं और ‘विकसित India के रंग, कला के संग’ का यह थीम बेहद सार्थक और प्रेरणादायी है.
कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा, “दिल्ली के अलग-अलग कोनों से यहां पहुंचे सभी बच्चों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं. कला के माध्यम से जो विभिन्न मुहिमें यहां से आगे बढ़ रही हैं, वे निश्चित ही समाज को नई दिशा देंगी.”
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि एनडीएमसी, संस्कृति मंत्रालय, India Government, त्रिवेणी कला संगम और अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर सेवा पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
‘विकसित India के रंग, कला के संग’ कार्यक्रम को लेकर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा, “यह एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम था. विकसित India की थीम पर हजारों युवाओं ने 10 किलोमीटर लंबे कैनवास पर India के लिए अपनी कल्पना के रंग भरे. सच में विकसित India की यह जिम्मेदारी युवाओं की है. मुझे खुशी है कि दिल्ली के कोने-कोने से और देश भर के जाने-माने कलाकार यहां आए हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि सेवा पखवाड़े को जन-जन से जोड़ने का यह माध्यम अपने आप में बहुत ही सुंदर है.
–
डीसीएच/