किरण चौधरी का भिवानी दौरा: अमृत भारत योजना की सराहना की, हरियाणा कांग्रेस पर साधा निशाना

भिवानी, 19 जुलाई . राज्यसभा सांसद किरण चौधरी Saturday को भिवानी रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी. जहां एक ओर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत भारत योजना की सराहना की. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा कांग्रेस के मौजूदा हालात और विपक्षी नेताओं पर तीखे तंज कसे.

किरण चौधरी ने भिवानी रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया और रेलवे अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने यात्रियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि संसद सत्र में इन मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जोड़ने का एक ऐतिहासिक मिशन चलाया है. इसका स्वरूप आज भिवानी में दिख रहा है, जिसकी नींव कभी चौधरी बंसीलाल ने रखी थी.

हरियाणा कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इनकी डेडलाइन आती-जाती रहती हैं. कांग्रेस जीरो पर थी और जीरो पर ही रहेगी. अब तो जनता ने भी इनसे उम्मीद करनी छोड़ दी है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राव दानसिंह का नाम सामने आने पर उन्होंने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो कांग्रेस की बची-खुची साख भी खत्म हो जाएगी

श्रुति चौधरी पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर किरण चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिग्विजय के पास ना कोई पद है, ना जिम्मेदारी. उनके लिए तो अंगूर खट्टे हैं. वो खुद को सोशल मीडिया पर वकील बताते हैं, लेकिन वह भी फर्जी निकला. वहीं, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के चर्चा में होने को लेकर सवाल किए जाने पर किरण चौधरी ने कहा कि चर्चाओं में रहना कोई गलत बात नहीं. राव इंद्रजीत को क्षेत्रीय दल में आने के दिग्विजय चौटाला के निमंत्रण पर उन्होंने कहा कि इस पर मंत्री आरती राव ने कल पहले ही उन्हें मुँहतोड़ जवाब दे दिया है.

इनेलो नेता अभय चौटाला को मिली धमकी पर किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश के Chief Minister नायब सिंह सैनी अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त हैं और इसका असर धीरे-धीरे नजर आएगा.

पीएसके