राज्यसभा में किरण चौधरी ने कहा, ‘दिल्ली की हालत एक गंदे स्लम की तरह’

नई दिल्ली, 3 फरवरी . भाजपा सांसद किरण चौधरी ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि दिल्ली की हालत एक गंदे स्लम की तरह हो गई है. किरण चौधरी ने राम मंदिर निर्माण और 12 लाख तक इनकम टैक्स में छूट देने जैसे कार्यों की प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, इसके बावजूद दिल्ली का यह हाल हो गया है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए भाजपा सांसद किरण चौधरी ने दिल्ली में नागरिक सुविधाओं का विषय उठाया. उन्होंने यमुना की गंदगी, दिल्ली में सीवर लाइन की समस्या, पेयजल जैसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता में काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण यमुना प्रदूषित हो गई है. ‘आयुष्मान भारत योजना’ आने वाले समय में पूरी दिल्ली को कवर करेगी. आम आदमी पार्टी ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया.

उन्होंने यूपीए काल के दौरान हुए आदर्श सोसाइटी घोटाला, 2जी स्कैम जैसे कई विषयों को सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त थी और उस दौर की सरकार को रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया जाता था. यूपीए सरकार में हालात इस कदर खराब हो गए थे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सिविल सोसाइटी को खड़ा होना पड़ा. 2014 में भाजपा की सरकार आने के बाद व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का नाम बदलकर आपदा पार्टी रख देना चाहिए. इन लोगों ने कहा था कि वे यमुना साफ करके दिखाएंगे. लेकिन, यमुना आज भी बेहद गंदी है और आप फिर से पांच साल मांग रहे हैं. दिल्ली को यमुना से जितना पानी मिलना तय हुआ था, हरियाणा उससे कहीं अधिक पानी दिल्ली को दे रहा है. हरियाणा से दिल्ली को साफ पानी की सप्लाई की जा रही है और आम आदमी पार्टी के नेता इस मामले में गलत बयानी कर रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में पेयजल बर्बाद किया जा रहा है. हरियाणा से दिल्ली को साफ पानी भेजते हैं, लेकिन दिल्ली आगरा नहर में गंदा, बदबूदार पानी भेजती है.

उन्होंने यमुना नदी की सफाई में विफल रहने पर आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए कहा कि उनके सारे वादे खोखले साबित हुए हैं. आज के दिन दिल्ली की हालत बद से बदतर है. उन्होंने पूर्व में हरियाणा कांग्रेस की लीडरशिप पर भी भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के आरोप लगाए. उन्होंने नेशनल हाईवे, लिंक रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे आधुनिक सड़कों का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में यह विकास कार्य किए गए हैं. यहां अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना की गई. किरण चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग हाथ में संविधान की प्रति लेकर घूमते जरूर हैं, लेकिन संविधान से यदि सबसे अधिक छेड़छाड़ किसी ने किया है तो वह कांग्रेस है. केंद्र सरकार ने मेट्रो रेल को विस्तार दिया. आने वाले समय में 44 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. केंद्र सरकार ने यह भी निर्णय किया है कि झुग्गी वालों को पक्के घर दिए जाएंगे. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर महिला हॉस्टल बनाए जाने को भी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया.

जीसीबी/एबीएम