किन्नर अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने की महाकुंभ में अदाणी ग्रुप की सेवाओं की सराहना

महाकुंभ नगर, 4 फरवरी . महाकुंभ में अदाणी ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे भंडारे और विभिन्न सेवाओं पर किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने प्रसन्‍नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं और उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए उनका आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा.

डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने से बात करते हुए कहा कि अदाणी ग्रुप जो काम कर रहा है, वह बहुत अच्छा है. अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ के दौरान इस्कॉन के साथ मिलकर पूरे दिन भर चलाए जाने वाले भंडारे और अन्य सेवाओं का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है. यह एक बहुत बड़ा कार्य है और जो भी इस सेवा में अपना योगदान दे रहा है, वह वास्तव में बहुत प्रशंसा के पात्र हैं.

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा दान अन्न दान होता है और इस दान को कोई भी व्यक्ति, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, जब करता है तो वह समाज के लिए बहुत प्रेरणादायक होता है. अदाणी ग्रुप की यह पहल और उनका कार्य समाज के लिए प्रेरणा देने वाला है. मेरी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद.

बता दें कि गौतम अदाणी के मार्गदर्शन में 300 से अधिक एयरपोर्ट स्टाफ और 5,000 से ज्यादा अदाणी समूह के कर्मी स्वैच्छिक रूप से मेला क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. ये सेवा कार्य श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था, आरती पुस्तकों का वितरण और उनकी अन्य जरूरतों को पूरा करने के रूप में अदाणी समूह की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शा रहे हैं.

अदाणी समूह के कर्मी इस्कॉन के सहयोग से स्थान-स्थान पर चल रही भोजन व्यवस्था में न केवल हाथ बंटा रहे हैं, अपितु प्रतिदिन लाखों लोगों हेतु स्थापित रसोईघर में भोजन निर्माण में सहयोग कर रहे हैं. यह कर्मी जगह-जगह पर गीता प्रेस के सौजन्य से प्रकाशित आरती संग्रह की एक करोड़ पुस्तकों को फ्री में बांटने हेतु भी सहयोग कर रहे हैं. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को स्नान में सुगमता हेतु चलाए जा रहे चार दर्जन से ऊपर गोल्फ कार्ट के बेहतर संचालन में भी मदद कर रहे हैं.

पीएसके/