किम जोंग उन ने दोहराया, ‘यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन’

सोल, 13 जुलाई . उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात के दौरान यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में रूस के सभी कदमों के समर्थन की बात कही. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने Sunday को यह जानकारी दी.

योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया कि किम ने यह टिप्पणी Saturday को लावरोव के साथ बैठक में की. इससे एक दिन पहले रूसी मंत्री अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ दूसरे दौर की रणनीतिक वार्ता के लिए उत्तर कोरिया गए थे.

केसीएनए ने कहा कि किम और लावरोव ने पिछले वर्ष जून में प्योंगयांग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ किम की शिखर वार्ता के दौरान हुए समझौतों के ईमानदारी से क्रियान्वयन पर चर्चा की. इसके अलावा, दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और विकसित करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई.

केसीएनए ने कहा कि किम जोंग-उन ने कहा कि उत्तर कोरिया, रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुए रक्षा समझौते के तहत, यूक्रेन संकट के मूल कारणों से निपटने के लिए रूसी नेतृत्व के सभी कदमों का बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन करेगा.

किम के हवाले से केसीएनए ने कहा कि दोनों देश अपने गठबंधन के स्तर के अनुरूप सभी रणनीतिक मुद्दों पर समान विचार साझा करते हैं और यह दोनों देशों के बीच स्थापित उच्च रणनीतिक स्तर को दर्शाता है.

रिपोर्ट के अनुसार, लावरोव ने कूटनीतिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक संचार की प्रशंसा की. इसके साथ ही रणनीतिक और सामरिक सहयोग को और मजबूत करने तथा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में ठोस कार्रवाई को तेज करने की अपनी मंशा व्यक्त की.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की मुलाकात में दोनों देशों ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया. उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के अनुसार, दोनों देश अपने हितों की रक्षा और आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

लावरोव ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन का गर्मजोशी भरा संदेश किम को दिया, और किम ने भी पुतिन के लिए दोस्ताना संदेश भेजा. दोनों नेताओं ने जल्द ही सीधे संपर्क की उम्मीद जताई.

इसके अलावा, उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोए सोन-हुई और लावरोव के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों ने अपनी साझेदारी को लंबे समय तक जारी रखने का भरोसा दिलाया. रूस ने उत्तर कोरिया के वर्तमान दर्जे को नकारने की कोशिशों का विरोध किया और उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए समर्थन जताया. वहीं, उत्तर कोरिया ने यूक्रेन युद्ध में रूस के सभी कदमों का बिना शर्त समर्थन करने का ऐलान किया.

दोनों देशों ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर एकसमान विचार रखते हैं और रणनीतिक संवाद को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे. लावरोव Friday को एक निजी विमान से उत्तर कोरिया के वोन्सान शहर पहुंचे, जहां किम और चोए के साथ उनकी मुलाकातें नई बनी कलमा बीच रिसॉर्ट में हुईं.

पीएसके/केआर