Wednesday , 29 March 2023

जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में रोगियों के साथ मनाया किडनी डे

उदयपुर (Udaipur). वर्ल्ड किडनी डे पर गुरूवार को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल और बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में गुर्दा रोगियों व स्टाफ के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मरीजों ने जानकारी सांझा की तो नडियाद से प्रशिक्षित गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग जैन व डॉ. महेश देसाई ने स्वस्थ गुर्दा के बारे में बताया.
विश्व गुर्दा दिवस पर भट्ट जी की बाड़ी स्थित जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग जैन ने बताया कि स्वस्थ गुर्दा के लिए अधिकाधिक पानी का उपयोग महत्वपूर्ण है. गुर्दे में प्रोटीन की अधिकता, पथरी जैसे कई कारक है जो प्रभावित कर सकते हैं.

उन्होंने लक्षण सांझा करते हुए बताया कि कई प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और अपने डॉक्टर (doctor) से मशविरा लेकर जांचें करानी चाहिए. उन्होंने मधुमेह रोगियों के लिए भी आवश्यक टिप्स बताए. कार्यक्रम में यूनिट हैड दुश्यंत शुक्ला, डिप्टी मेडिकल सुप्रीडेंटेंट डॉ. उद्भव सिंह ने मरीजों से वार्तालाप की. गुर्दा रोगियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए यहां इलाज से मिले लाभ बताए. इस दौरान डायलिसिस स्टाफ ने भी मरीजों के साथ उनके अनुभव सांझा किए. कार्यक्रम के अंत में मरीजों द्वारा केक काटा गया.

इधर, जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में स्टाफ की ओर से गुर्दा रोगियों को कार्ड वितरित किए गए जिसमें स्वस्थ गुर्दा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई. डॉ. महेश देसाई ने मरीजों को स्वस्थ गुर्दा के लक्षण सांझा किए और अपने आसपास मौजूद लोगों को जागरूक करने की अपील की.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …