मुंबई, 20 दिसंबर . साउथ के साथ बॉलीवुड में अपने शानदार काम से शोहरत पाने वाले अभिनेता किच्चा सुदीप ने अपने दोस्त सोहेल खान का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया. सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें साझा कर सुदीप को धन्यवाद कहा.
सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करने वाले अभिनेता सोहेल खान ने कैप्शन में लिखा, “अब तक के सबसे बेहतरीन जन्मदिन के लिए धन्यवाद किच्चा सुदीप. लव यू.“
साझा की गई तस्वीर में सोहेल खान और किच्चा सुदीप के साथ वत्सल सेठ, अजय छाबड़िया समेत अन्य कलाकार नजर आए. तस्वीर के लिए सभी सितारे हंसते हुए पोज देते नजर आए.
सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का नाम बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और प्रोड्यूसर के तौर पर लिया जाता है. हालांकि, वह अभिनय की दुनिया में ज्यादा नहीं चल सके और कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने निर्माता-निर्देशक के तौर पर काम करना शुरू कर दिया.
सोहेल खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक 1997 की एक्शन-थ्रिलर ‘औजार’ से की थी, जिसमें सलमान और संजय कपूर मुख्य भूमिका में थे.
सोहेल ने फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अभिनय में डेब्यू किया था. खास बात यह है कि फिल्म के निर्देशक-निर्माता, लेखक के साथ ही मुख्य अभिनेता भी वही थे. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अभिनेत्री समीरा रेड्डी थीं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
सोहेल खान ने 1998 में रिलीज काजोल, सलमान खान, अरबाज खान, धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का निर्देशन किया. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब रही. फिल्म की बड़ी सफलता के बाद सोहेल ने कई फिल्मों का निर्देशन किया. सोहेल खान ने ‘हेलो ब्रदर’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया, जो उन्हें इंडस्ट्री में एक सफल निर्देशक के तौर पर स्थापित करने में अहम रहीं.
–
एमटी/एकेजे