खो-खो सीनियर नेशनल्स की अब तक की सबसे अधिक भागीदारी के साथ शुरुआत

पुरी, 31 मार्च . 57वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप ने अब तक की सबसे अधिक भागीदारी और प्रौद्योगिकी-संचालित नवाचारों पर जोर देने के साथ नए मानक स्थापित किए हैं, जिससे यह राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक बेहतरीन संस्करण बन गया है.

सोमवार को शुरू हुई पांच दिवसीय चैंपियनशिप पुरी के जिला खेल परिसर में 4 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें 30 राज्यों की टीमों के साथ-साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), महाराष्ट्र पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), कर्नाटक पुलिस, अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (एआईपीएससीबी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और रेलवे जैसी प्रमुख संस्थागत टीमें भी भाग ले रही हैं. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है.

खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “इसमें 40 पुरुष और 40 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिससे यह खो खो नेशनल्स के इतिहास में टीमों की सबसे अधिक भागीदारी वाला आयोजन बन जाएगा. इसके अलावा, ओडिशा को पहला राज्य होने का श्रेय जाता है, जहां नेशनल्स के सभी निर्धारित मैच केवल मैट पर खेले जाएंगे.”

इसके अलावा, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए खो खो नेशनल्स में पहली बार निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) भी शुरू की गई है. साथ ही, मैचों का प्रारूप खो खो विश्व कप 2025 जैसा ही है. मित्तल ने कहा, “पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठ टीमों को सम्मानित किया जाएगा.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केकेएफआई के महासचिव एमएस त्यागी, ओडिशा खो खो एसोसिएशन के सचिव प्रद्युम्न मिश्रा, पुरी के पूर्व विधायक जयंत कुमार सारंगी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे. कुल 190 मैचों के साथ – जिसमें 160 लीग और 30 नॉकआउट गेम शामिल हैं – यह चैंपियनशिप विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह जनवरी में नई दिल्ली में आयोजित खो-खो विश्व कप 2025, जहां भारत ने पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में जीत हासिल करके अपना दबदबा कायम किया था, के बाद पहला प्रमुख राष्ट्रीय आयोजन है.

-

आरआर/