खड़गे का बयान करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान : एन रविकुमार

बेंगलुरु, 28 जनवरी . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की महाकुंभ स्नान को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सियासत गर्म है. खड़गे के बयान को आधार बनाकर भाजपा नेता कांग्रेस को घेर रहे हैं.

भाजपा के कर्नाटक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एन. रविकुमार ने कहा, “मैं खड़गे से यह पूछना चाहूंगा कि क्या मक्का और मदीना में जाकर प्रार्थना करने से आपको स्वर्ग या संपत्ति मिलती है? आप ऐसे सवाल कैसे पूछ सकते हैं? हम इसलिए नहीं पूछते क्योंकि हम इस पर विश्वास करते हैं. हमारा अल्पसंख्यक समुदाय भी मक्का और मदीना जाने में विश्वास करता है और हम इसका स्वागत करते हैं. आप लगातार हिंदू प्रथाओं पर सवाल क्यों उठाते हैं? यह गलत है.”

एन. रविकुमार ने कहा, “मैं उनसे जानना चाहता हूं कि वह और उनके बेटे हिंदू धर्म को लेकर गलत बयानबाजी क्यों करते हैं. मेरा मानना है कि खड़गे का महाकुंभ को लेकर दिया गया बयान करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान है. क्या खड़गे में इतना साहस है कि वह यही सवाल किसी और धर्म के लोगों से पूछ सकें. मैं खड़गे से माफी की मांग करता हूं. उनको राज्यसभा की सदस्यता और कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए.”

भाजपा नेता राज पुरोहित ने कहा कि महाकुंभ को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ भी कहते रहते हैं. आज वे इस बात से परेशान लग रहे हैं कि महाकुंभ का आयोजन किस तरह से किया जा रहा है. कहीं-न-कहीं उनको इसमें भी राजनीति दिख रही है. जब वे घबरा जाते हैं, तो बेतुकी बातें बोलते रहते हैं. खड़गे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की करारी हार होने वाली है.

एकेएस/एकेजे