खड़गे का भाषण कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 6 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए भाषण की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि खड़गे का भाषण कांग्रेसी मानसिकता का परिचायक है, जो जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से कटा रहने देना चाहते थे.

जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “एक और दिन, कांग्रेस का एक और रत्‍न ! खड़गे उस कांग्रेसी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं, जो पार्टी चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर शेष भारत से कटा रहे. उन्हें यह भी नहीं पता कि जिस अनुच्छेद की बात हो रही है, वह अनुच्छेद 370 है, 371 नहीं.”

नड्डा ने मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने को राष्ट्रीय गौरव का मुद्दा बताते हुए उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहेगा और अनुच्छेद 370 को हटाना राष्ट्रीय गौरव और भारत की एकता और अखंडता से बहुत जुड़ा हुआ है. कांग्रेस ऐसी भावनाओं को कभी नहीं समझेगी.”

एसटीपी/एबीएम