Tuesday , 26 September 2023

खड़गे, राहुल ने लोगों को ओणम की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 29 अगस्त . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ओणम के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, “ओणम जीवन और आशा का उत्सव है और पौराणिक तथा आनंदमय अतीत की याद है. ओणम की भावना – फसल, उत्थान और साध्य की पवित्रता सभी लोगों के बीच एकजुटता, समृद्धि और भाईचारे की भावना को प्रेरित करती है.”

राहुल गांधी ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा, “ओणम के खुशी के मौके पर सभी को बधाई! यह खूबसूरत त्योहार एकता के बंधन को मजबूत करे और सभी के लिए खुशियां लाए.”

ओणम, मुख्य रूप से केरल में मनाया जाता है, देश में सबसे लोकप्रिय फसल त्योहारों में से एक है.

ओणम मलयालम के चिंगम महीने में आता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार अगस्त-सितंबर के दौरान मनाया जाता है. यह दयालु और अत्यंत प्रिय राक्षस राजा महाबली के सम्मान में मनाया जाता है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे इस त्योहार के दौरान केरल लौटते हैं.

एकेजे

Check Also

मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव पर भाजपा ने लगाया दांव

नई दिल्ली, 25 सितंबर . भाजपा ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव …