खड़गे, राहुल व प्रियंका ने दी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को दीपावली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “देशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई.”

“मैं कामना करता हूं कि इस त्योहार की रोशनी आपके जीवन से अंधकार को दूर कर उसे खुशियों और समृद्धि से आलोकित करे.”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अंधकार पर दीयों की जीत का उत्सव, अन्याय, असत्य और अहंकार पर न्याय, सत्य और विनम्रता की जीत, रंगों, रोशनी और खुशी का त्योहार. सफाई और पूजा का समय, प्यार से एक मौसम को अलविदा कहने और अगले के स्वागत का महान त्योहार – सभी देशवासियों को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए, आप सभी के जीवन में खुशियां लाए, सभी का जीवन समृद्ध और खुशहाल हो.”

“समाज में प्रेम, भाईचारा, सद्भाव और सद्भावना होनी चाहिए तथा हम सभी को एकजुट रहना चाहिए और अन्याय, अज्ञानता और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी चाहिए, ताकि न्याय और सत्य का प्रकाश हमारा मार्गदर्शन कर सके.”

कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दी.

दिवाली, रोशनी का त्योहार है, जो भगवान राम के 14 साल के वनवास के बाद माता सीता और भगवान लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटने और लंका के राजा रावण को हराने का प्रतीक है. इस दौरान लोग भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और भौतिक और आध्यात्मिक विकास की कामना करते हैं.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, दीपावली मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि सभी दीपों की रोशनी हमारे जीवन को अच्छे स्वास्थ्य, खुशियों और सफलता से भर दें.

डीकेएम/