खड़गे और राहुल गांधी कुछ भी बोलते रहते हैं : जी किशन रेड्डी

नागपुर, 13 फरवरी . केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि खड़गे और राहुल गांधी हार गए हैं, इसलिए वो कुछ भी बोलते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. ये दोनों नेता कुछ भी बोलते रहते हैं. इन लोगों की बातों पर न ही ध्यान दिया जाए, तो बेहतर रहेगा.

वहीं, पत्रकारों ने जब उनसे राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि आप लोग तो महाराष्ट्र के पत्रकार हैं, तो क्यों नहीं जाकर राहुल गांधी को समझाते हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक ढांचे पर आरोप लगा रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता जिस तरह से बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं, उसके बाद से इस पार्टी का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है. इस पार्टी की साख अब पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है.

इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत होती रहती है. जब आप जीत जाते हैं, तो खुश होते हैं, लेकिन जब हार जाते हैं, तो आरोप लगाना शुरू कर देते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपनी हार को भी स्वीकार करना चाहिए.

नागपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कटाक्ष किया कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि मीठा-मीठा गप और कड़वा-कड़वा छोड़. जब आप चुनाव हार जाते हैं, तो चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करना शुरू कर देते हैं. यह उचित नहीं है. अगर आप एक राजनेता हैं, तो आपको एक लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत अपनी हार और जीत दोनों ही स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

एसएचके/एएस