बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या की खड़गे ने की निंदा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 19 अप्रैल . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों, खासकर हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की. उनका यह बयान बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय की नृशंस हत्या के बाद आया.

खड़गे ने इस मामले में मोदी सरकार की कूटनीति पर भी निशाना साधा.

शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खड़गे ने कहा, “बांग्लादेश में लगातार धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहा है. हिंदू समुदाय के एक बड़े नेता भाबेश चंद्र रॉय की क्रूरतापूर्ण हत्या इस बात का सबूत है कि नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ ‘मुस्कुराने वाली बैठक’ नाकाम रही.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने पोस्ट में लिखा, “संसद में दिए गए भारत सरकार के उत्तर के अनुसार, इससे पहले दो महीनों में ही हिंदुओं पर 76 हमले हुए, जिसमें 23 हिंदू मारे गए. अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर भी हमले जारी हैं.” उन्होंने कहा, “हाल ही में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में एक बेहद निंदनीय और निराशाजनक टिप्पणी की थी.”

खड़गे ने कहा, “बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मानवाधिकार हनन और 1971 के मुक्ति संग्राम की स्मृतियों करने का प्रयास किया जा रहा है जो भारत व बांग्लादेश के रिश्तों को कमजोर करने की कोशिश है. 1971 से लेकर आज तक, भारत ने हमेशा बांग्लादेश के सभी लोगों की शांति और समृद्धि चाही है, इसी में उपमहाद्वीप की भलाई है.”

भारत सरकार ने शनिवार को बांग्लादेश में भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या की निंदा की. विदेश मंत्रालय ने इसे देश की अंतरिम सरकार के तहत अल्पसंख्यकों के ‘व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न’ का हिस्सा बताया.

बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष रॉय को गुरुवार शाम दिनाजपुर जिले में उनके घर से अगवा कर लिया गया.

पुलिस और परिवार के अनुसार, उन्हें शाम करीब 4:30 बजे एक फोन आया, जिसके बाद चार अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें जबरन नाराबारी गांव ले गए.

कथित तौर पर रॉय पर हमला किया गया और वे बेहोश पाए गए. उन्हें दिनाजपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

एमके/